रिवर क्रूज के सहारे काशी नए युग के लिए प्रस्थान करने जा रही है-सीएम योगी

वाराणसी: दुनिया के सबसे बड़े यात्री क्रूज " गंगा विलास " से यात्रा प्रारंभ होने की पूर्वसंध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रिवर क्रूज के सहारे काशी नए युग के लिए प्रस्थान करने जा रहा है। काशी विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विख्यात हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी अपनी पुरातन आत्मा को बनाए रखते हुए वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है। काशी थल और नभ के साथ - साथ अब जल मार्ग से भी जुड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी यात्री क्रूज " गंगा विलास " को कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शंकर महादेवन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी से हल्दिया तक विगत 3 वर्ष पूर्व हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल परिवहन की शुरुआत की जा चुकी है। अब यात्री सेवा के साथ ही का